उत्तराखंड में आज धामी सरकार की कैबिनेट ने लिए ये बड़े फैसले….

देहरादून : राज्य कैबिनेट की मत्वपूर्ण बैठक समाप्त

25 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

हॉस्पिटल में ओपीडी सर चार्ज पर केबिनेट लगाई रोक

पुलिस ग्रेड पे के मामले पर सीएम लेंगे अंतिम निर्णय

विधवा व वृद्धा पेंशन को 1200 से बड़ा कर किया गया 1400

मनरेगा हड़ताल को छुट्टी में किया एडजेस्ट
योग प्रशिक्षकों को आउट सोर्स से रखे जाने की तैयारी

महिला अतिथि शिक्षकों को भी मातृत्व अवकाश देगी सरकार

अतिथि शिक्षकों को गृह जनपद में नियुक्ति की दी जाएगी वरियता

आयुष विभाग में मनिस्ट्रीयल संवर्ग का किया गया एकीकरण

नरेंद्र नगर में विधि संस्थान खोले जाने को मिली मंजूरी

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में किया गया संशोधन, अब लाभार्थियों के खाते में जायेगा पैसा।

हर जिले डीटीडीसी (जिला पर्यटन विकास कमेटी) का होगा गठन।

सीएसआर से बद्रीनाथ निविदा औचित्यपूर्ण दरों को निर्धारण के लिए कमेटी गठित।

केदारनाथ में निर्माण भवन निर्माण में शिथिलता दी गई।

न्यायिक सेवा नियमावली में किया गया संशोधन,

उत्तराखंड खाद्य सुरक्षा सेवा संवर्ग में संशोधन को मिली मंजूरी

नर्सेज सेवा संवर्ग में वर्षवार नियुक्ति को लेकर केबिनेट से मिली मंजूरी

होटल शवॉय में हेली पेड बनाने का निर्णय।

ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर को नगर पंचायत बनाने का निर्णय।

टिहरी नगर में विस्तापितो के अतिरिक्त अतिक्रमण को लेकर अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट दिए जाने का निर्णय।

बाजपुर चीनी मिल में मृतको के मामले चल रहे आंदोलन की मुख्यसचिव से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट।

एलटी भर्ती में 25 प्रतिशत पद बढ़ाने की सीएस को रिपोर्ट बनाने का निर्देश।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *