उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का बना यह प्लान, अब दिल्ली-यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से प्राइवेट गाड़ियों की नो एंट्री…..

देहरादून: केदारनाथ, बदरीनाथ सहित चारधाम यात्रा के दौरान ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने के लिए परिवहन विभाग का मोबाएल एप अप्रैल के पहले हफ्ते में लांच होगा। एनआईसी की मदद से परिवहन विभाग इस बार खासप्रकार का ऐप तैयार कर रहा है। सरकारी और निजी आपरेटरों के वाहनों के साथ ही इस साल निजी वाहनों से आने वाले यात्रियों को भी ट्रिप कार्ड लेना अनिवार्य होगा। इसके बिना प्राइवेट गाड़ियों की चारधाम यात्रा रूट पर नो एंट्री होगी।

अपर परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान ट्रिप कार्ड यात्रियों क सुरक्षा के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इससे प्रत्येक रूट पर जाने वाले वाहनों का ब्योरा, उसमें सवार यात्रियों की संख्या और विवरण भी विभाग के पास उलब्ध रहेगा। किसी भी प्रकार की समस्या की स्थिति में विभाग यात्रियों को जल्द से जल्द सहायता भी मुहैया करा पाएगा।

साथ ही इसकी मदद से भीड़ प्रबंधन में भी सहायता • मिलेगी। मालूम हो कि वर्ष 2019 में चारधामों में 32 लाख यात्री आए थे। वर्ष 2022 में यह संख्या बढ़कर 45 लाख से भी ज्यादा हो गए। लेकिन इस संख्या में ट्रिप कार्ड नहीं बने।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *