उत्तराखंड में नैनीताल जिले के पहाड़ जाने वाले ये रास्ते बंद , SSP ने की अपील….

नैनीताल : एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है जनपद नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों तल्लीताल मल्लीताल भवाली मुक्तेश्वर वा अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है जिसको देखते हुए अनुरोध किया जाता है सम्मानित जनता एवं पर्यटक अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और सुरक्षित रहे , किसी भी आपात स्थिति में नैनीताल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 05942-235847 या डायल 112 और मोबाइल न0- 9411112979 पर सम्पर्क करें।

जनपद नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों के अधिकांश मार्ग अवरूद्ध की स्थिति में है।
कृपया आम जनमानस एवं आगंतुक पर्यटको से अपील है, कि अति आवश्यक कार्य पड़ने पर ही यात्रा करें।

जनपद नैनीताल के पहाड़ी क्षेत्रों के मार्गों की वर्तमान स्थिति: –

1 नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग खुला है अधिक बर्फ पड़ने के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है।
2 नैनीताल से भवाली मार्ग सुचारू है
3 भवाली से भीमताल मार्ग सुचारू है
4 भवाली से अल्मोड़ा मार्ग खैरना के पास मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।

5 भीमताल से हल्द्वानी मार्ग भीमताल पुल के पास पत्थर गिरने के कारण अवरुद्ध है
6 मुक्तेशर से धानाचुली एवं धानाचुली से खुटानी मार्ग अधिक बर्फ गिरने के कारण अवरुद्ध है जेसीबी से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है।

– किसी भी प्रकार की सहायता हेतु नैनीताल पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर संपर्क करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *