उत्तराखंड में यहाँ धू धू कर जल गई पूरी की पूरी कार, बाल बाल बचे सवार…..
देहरादून : डोईवाला देहरादून में आज करीब 1:30 बजे 112 से सूचना मिली कि एयरपोर्ट तिराहा के पास एक कार में आग लग गई है इस सूचना पर राहत एवं बचाव कार्य हेतु चौकी प्रभारी मय चीता कर्मचारी गणों के तत्काल घटनास्थल ऋषिकेश देहरादून मोटर मार्ग निकट एयरपोर्ट तिराहा पर पहुंचे।
मौके पर जो गाड़ियां जलती हुई कार के नजदीक थी उनको हटाया गया, इतने में फायर सर्विस टेंडर भी मौके पर आ पहुंची। जिसके बाद जलती हुई कार पर आग से काबू पाया गया। घटना से कार पूरी तरह से जल गई। कार के अंदर तीन व्यक्ति जो सभी सुरक्षित हैं का विवरण निम्न है। 1-वाहन सिटी होंडा संख्या UK07 AC 6777 वाहन स्वामी एवं चालक सतीश अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राम भजन निवासी 104/14 देहरादून रोड ऋषिकेश। 2-एवं हरीश अग्रवाल s/o एवं निवासी उपरोक्त 3- राघव गुप्ता s/o नितिन गुप्ता निवासी 18 सदानंद मार्ग ऋषिकेश।
यह सभी लोग ऋषिकेश से देहरादून अपने किसी कार्य से जा रहे थे लोगों के मुताबिक आग रानिपोखरी के आसपास में गाड़ी के पिछले हिस्से से हल्की- लग रही थी हल्का-हल्का धुआं उठा था जब आग कुछ ज्यादा हो गई तो पीछे से आने वाले बाइक सवार अज्ञात के द्वारा सूचना तुरंत इशारा करके वाहन चालक को दी जिससे वाहन चालक ने सूझबूझ एवं समझदारी के साथ गाड़ी को किनारे लगा कर रोक दी। जिसके बाद सभी सुरक्षित बाहर आ गए। फायर टेंडर द्वारा आग पर काबू किया गया।