उत्तराखंड में सेना भर्ती रैली खोलने तथा पूर्व भर्ती की लिखित परीक्षा तिथि घोषित करवाने के लिए रक्षा मंत्री से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी…..

दिल्ली : गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज की लीज बढ़ाने के लिए सैनिक कल्याण मंत्री ने की पैरवी। अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सूबे के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर राज्य के युवाओं के लिए सेना भर्ती खोलने एवं वर्ष 2020 में आयोजित भर्ती की लिखित परीक्षा की तिथि घोषित किए जाने पैरवी की।

इन विषयों पर रक्षा मंत्री से मिले सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी
1. वर्ष 2020 में सेना के अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ बीआओ द्वारा भर्ती रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद अल्मोड़ा, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उधमसिंह नगर एवं चम्पावत के युवाओं ने प्रतिभाग किया। सेना भर्ती रैली में शारीरिक परीक्षा व मेडिकल पास कर चुके युवा तब से लिखित परीक्षा की तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। भर्ती निदेशालय द्वारा अभी तक लिखित परीक्षा की तिथि घोषित न होने से चयनित उम्मीदवारों में निराशा छा रही है। युवाओं के भविष्य के दृष्टिगत इस प्रकरण को सैनिक कल्याण मंत्री ने आज रक्षा मंत्री के सम्मुख उठाया।

2. देहरादून के गोरखा मिलिट्री इंटर कॉलेज को सैन्य विभाग (रक्षा सम्पदा) द्वारा अप्रैल 1927 में 90 वर्षों हेतु लीज स्वीकृत की गई थी। कमजोर आर्थिक क्षमता वाले परिवारों के बच्चों के लिए सह-शिक्षा देने वाला क्षेत्र का यह एकमात्र विद्यालय है, जिसका अपना कोई आय का अन्यत्र स्रोत नहीं है। विद्यालय द्वारा सैन्य कार्यालय एस्टेट, रक्षा संपदा अधिकारी, मेरठ कैंट को लीज को आगामी 90 वर्षों के लिए पुनः आवंटित किए जाने संबंधी अनुरोध पूर्व में ही किया जा चुका है। क्षेत्र के होनहार छात्रों को शिक्षा उपलब्ध करवाने के इस विकल्प को पुर्नजीवित करने के की पैरवी भी रक्षा मंत्री के सम्मुख की।

उपरोक्त दोनों ही प्रकरणों पर रक्षा मंत्री द्वारा शीघ्र कार्यवाही किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया।

*राज्य के 09 छावनी परिषदों में पेयजल तथा सीवर सुबिधाओं के विकास के लिए लिए रक्षा राज्य मंत्री से मिले सैनिक कल्याण मंत्री।*

, धामी – 2 सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने अधीन विभागों से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं की पैरवी करने तथा डबल इंजन सरकार का भरपूर लाभ राज्य क़ो दिलवाने क्रम में विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहे हैं।

इसी क्रम में राज्य के सभी 09 छावनी परिषदों में सीवर लाइन तथा पेयजल संबंधी योजनाओं हेतु सहयोग प्राप्त करने के लिए वह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिलने पहुँचे।

केंद्रीय मंत्री के साथ हुई अपनी सौहार्दपूर्ण मुलाकात के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राज्य के सभी 9 छावनी परिषद क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विकास हेतु भरपूर सहयोग देने का वायदा किया है।

उन्होंने कहा कि छावनी परिषदों में बढ़ती बसावट के चलते वहां सीवर पेयजल तथा सड़कों जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास हेतु बजट की अत्यधिक आवश्यकता है। इसी मांग को लेकर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से मुलाकात करने पहुंचे थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *