S Raju, Additional Chief Secretary, Government of Uttarakhand
उत्तराखंड में एस राजू ने दिया उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा…..
S Raju, Additional Chief Secretary, Government of Uttarakhand
देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के चेयरमैन एस राजू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
भर्ती परीक्षा में धांधली के चलते चेयरमैन एस राजू ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया । 2016 से चेयरमैन के पद पर तैनात थे एस राजू । भर्ती में हुए घोटाले के बाद एसटीएफ की ओर से चल रही धरपकड के बाद एस राजू ने दिया इस्तीफा।
सीएम धामी ने मामले में दिए थे जांच के आदेश । एक दर्जन से ज्यादा लोगो को STF ने किया है गिरफ्तार, कई नेताओं की भी बताई जा रही है संलिप्तता।