उत्तराखंड में “राम राग” एक संध्या राम के नाम का होगा आयोजन,कन्हैया मित्तल और कैलाश खेर अपनी आवाज से बिखेरेंगे रंग……
देहरादून: उत्तराखंड में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित। इसकी शुरुआत 10 जनवरी से ही शुरू हो जाएगी। संस्कृति विभाग देहरादून के बन्नू स्कूल में सांस्कृतिक संध्या का कर रहा है आयोजन। राम राग एक संध्या राम के नाम का होगा आयोजन। कन्हैया मित्तल और कैलाश खेर अपनी आवाज से बिखेरेंगे रंग।
इसके अलावा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक भी होगा कार्यक्रमों का आयोजन। अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देजर सरकार ने लिया फैसला। देहरादून में दस जनवरी को राम गाथा जबकि 14 जनवरी से सांस्कृतिक उत्सव का होगा आयोजन
राज्य सरकार ने सभी जिलों में यह कार्यक्रम आयोजित करने का लिया है फैसला। सचिव धर्मस्य एचसी सेमवाल आदेश किए हैं जारी।