उत्तराखंड के आज टिहरी में बरसात ने मचाया कहर, तस्वीरें हालात बताने के लिए काफ़ी…..

देहरादून: टिहरी जनपद देर रात से हो रही भारी बरसात के चलते लोगों के लिये मुसिबत बनी है। भारी बारीश के कारण टिहरी जिले के चम्बा ब्लॉक के दिखोलगांव में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते घर में रहने वाले परिवारजनों की बाल-बाल जान बच गई है। लेकिन घर में रखा सामान पूरी तरह से मलबे में दब गया है।

घटना की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन करने में जुट गई है प्रभावित परिवार को गांव में भी अन्य भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। साथ ही भारी बारिश से जनपद में 2 स्टेट हाईवे सहित 20 ग्रामीण मोटर मार्ग भी बाधित हो गये है। लंबगांव-मोटणा-घनसाली तथा नरेन्द्रनगर-रानीपोखरी बोल्डर और मलबा आने से बाधित हो गये।

आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि चंबा ब्लॉक में दिखोलगांव में एक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है, मौके पर राजस्व विभाग की टीम को भेजा गया है। प्रभावित परिवार को तत्काल राहत देने की कार्यवाही गतिमान है। जिले में बंद सड़क मार्गों के खोलने की कार्यवाही भी निरंतर जारी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *