उत्तराखंड के हर्षिल में एसडीआरएफ की सर्च एंड रेस्क्यू टीम द्वारा एक शव व एक जीवित व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से हर्षिल पहुँचाया गया…..
हर्षिल : आज दिनाँक 22 अक्टूबर 2021 को प्रातः एसडीआरएफ टीम द्वारा हर्षिल में लापता ट्रेकर्स केलिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया। कल पूरी रात SDRF के जाबाज़ जवान एक जीवित व शव के साथ लगभग 5000 मीटर की ऊंचाई पर लामखागा पास के निकट कैम्प में ही रहे। टीम द्वारा अपनी देख रेख में सरवाइवर का पूरा ध्यान रखते हुए सुरक्षित रखा गया।
भोर होते है SDRF की बैक अप टीम हेलीकॉप्टर से ऊपर कैम्प पहुची व उक्त जीवित व्यक्ति व एक शव को लेकर नीचे हर्षिल पहुंचे। शेष लापता ट्रैकर्स व शवों को नीचे लाने हेतु सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी रखा गया है।