उत्तराखंड में अब निकाय चुनाव होंगे लेट तो इसका जिम्मेदार कौन सुनिए क्या कह रहें ये बड़े बीजेपी कांग्रेस के नेता……
देहरादून: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनावो के समय पर ना होने के सवाल पर उलटे विपक्षी कांग्रेस को ही सवालों के घेरे मे खड़ा कर दिया महेंद्र भट्ट के अनुसार कांग्रेस पहले बताये की प्रदेश मे उनकी दो बार सरकार रही है उन्होंने निकाय चुनाव समय पर कब कराये उनके अनुसार प्रदेश मे कई नए निकाय बने है ऐसे मे सबमे आरक्षण समेत तमाम प्रक्रिया जारी है जैसे ही प्रक्रिया पूरी होंगी चुनाव करा दिए जायेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा की कांग्रेस कों निकाय चुनाव समय पर ना होने पर सवाल नहीं उठाने चाहिए उनके क्यूंकि उन्होंने खुद समय पर चुनाव नहीं कराये हैं वही सदन मे उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने साफ कहा कि बीजेपी अध्यक्ष कों ये बात नहीं कहनी चाहिए उनके अनुसार कांग्रेस ने क्या किया क्या नहीं इसे कहने की जगह ये बताए की आपने क्या किया क्यों आप चुनाव नहीं करा पा रहें हैं निकाय चुनाव कराने की जिम्मेदारी सरकार की हैं ना की विपक्ष की।