उत्तराखंड में अब तीर्थ यात्राओं के लिए इस रेलगाड़ी का हुवा संचालन शुरू……

देहरादून: देव भूमि उत्तराखंड से ज्योतिर्लिंग पैकेज की शुरुआत हो गई है रेल से यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ी खबर है अब टूर पैकेज के तहत irctc ने योग नगरी ऋषिकेश से ज्योतिर्लिंग तीर्थ यात्रा गाड़ी का संचालन आज से प्रारंभ कर दिया है उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से irctc द्वारा सात ज्योतिर्लिंग यात्रा नाम से भारत गौरव ट्रेन का संचालन गुरुवार से प्रारंभ किया है।

आज योगनगरी ऋषिकेश से तीर्थ यात्रियों को लेकर ट्रेन संख्या 00436 को आज सुबह 6:45 पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया irctc द्वारा समय समय पर संचालित की जा रही भारत गौरव यात्रा ट्रेन की शुरुआत के अवसर पर रेलवे और कंपनी से जुड़े संजय कुमार मिश्रा.पवन कुमार.अमित कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

10 दिन और नौ रात्रि के लंबे एवं आरामदायक भारत गौरव ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी इस दौरान यह विशेष ट्रेन ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग. द्वारिकाधीश मंदिर. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग. घर्षणश्वर ज्योतिर्लिंग. भीमशंकर ज्योतिर्लिंग. के दर्शन करा कर यात्रियों को सुखद एवं आरामदायक अनुभव प्रदान करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *