अब देश मे omicron की दस्तक, तो उत्तराखंड में भी बढ रहा कोरोना, अब तक 50 पुलिसकर्मी कोरोना पोसिटिव….
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 344325
उत्तराखंड मे 330566
लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 182 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (17) मामले सामने आये।
देहरादून04 हरिद्वार03
पौड़ी05 उतरकाशी00 टिहरी00 बागेश्वर01
नैनीताल01 अलमोड़ा02
पिथौरागढ़01 उधमसिंह नगर00
रुद्रप्रयाग00 चंपावत00 चमोली00
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 00
डीजीपी अशोक कुमार का बड़ा बयान , अब तक 50 पुलिस कर्मियों में हो चुकी है कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
13062 पुलिस कर्मियों के हुए है एंटीजन टेस्ट , आईआरबी 1 – हरिद्वार और पौड़ी में सबसे ज्यादा संक्रमित पुलिस कर्मी, आई आर बी 1 में 25 , हरिद्वार में 10 और पौड़ी में 6 पुलिस कर्मी संक्रमित , सभी संक्रमित पुलिस कर्मियों को किया गया है आइसोलेट , पुलिस विभाग में सभी कर्मचारियों और अधिकारियो को लग चुकी कोविड वैक्सीन की डबल डोज।