उत्तराखंड में अब नैनीताल हाईकोर्ट में सिलक्यारा टनल को लेकर राज्य सरकार से माँगा जवाब , हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 48 घंटो के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा……
उत्तरकाशी: नैनीताल हाईकोर्ट में सिलक्यारा टनल को लेकर राज्य सरकार से माँगा जवाब। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 48 घंटो के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा। हाईकोर्ट की दखल के बाद खुली राज्य सरकार की नींद, राज्य सरकार ने परिजनों के रहने का किया इंतजाम।
अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों के रुकने तक का नही किया गया था इंतजाम, टेंट में रह रहे थे परिजन। राज्य सरकार ने परिजनों के रहने खाने पीने के इंतजाम के लिए सिलक्यारा भेजे 3 अधिकारी।