उत्तराखंड के हरिद्वार में इस कंपनी पर पडी इनकम टैक्स की रेड….
हरिद्वार : देवभूमि इंडस्ट्रियल केंट आर ओ कम्पनी में इनकम टैक्स टीम ने मारी रेड।
दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम ने केंट आर ओ कम्पनी में मारी रेड।
कम्पनी स्टाफ और वर्करों को टीम ने भेजा वापस,
कम्पनी के कुछ कर्मचारी कम्पनी के अंदर है मौजूद सभी के मोबाइल टीम ने किए जब्त।
सूत्रों के अनुसार कर्मचारियों को वेतन दिया जाता है कम दिखाया जाता है ज्यादा।
गार्ड रूम में उत्तराखंड पुलिस के जवान है मौजूद,
दिल्ली से आई इनकम टैक्स की पूरी टीम अंदर खंगाल रही है दस्तावेज।