उत्तराखंड में सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश, होली पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो बर्दाश्त नहीं होगा….

देहरादून: उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। होली का त्योहार भी नजदीक है। ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह और पुलिस विभाग अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सीएम धामी ने गृह और पुलिस विभाग को प्रदेश में कानून व्यवस्था पर विशेष निगरानी व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने साफ लहजे में कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कोताही न बरती जाए।

सीएम धामी ने पुलिस अधिकारियों को होली के मद्देनजर राजधानी के साथ तराई के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात करने के निर्देश दिए हैं। ताकि होली पर किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले और शांति व्यवस्था बनी रहे। इसके अलावा प्रदेश की सीमा से लगे जिलों में खासकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने डीजीपी को भी सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि प्रदेश में होली पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था या अप्रिय घटना न हो। कहा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आसामाजिक तत्वों व संदिग्ध लोगों पर विशेष निगरानी रखी जाए। पुलिस तंत्र फील्ड पर सतर्क एवं सक्रिय रहें। ताकि होली के पर्व को उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके। बता दें कि इस बार रंगों का त्योहार होली 8 मार्च को मनाया जाएगा। ऐसे में होली में हुड़दंग न हो, इसके लिए अभी तक सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *