उत्तराखंड में बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक मंहत दिलीप रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, विपक्ष हुआ आक्रामक, विधायक ने दी सफाई…..

देहरादून: बीजेपी के लैंसडाउन से विधायक मंहत दिलीप रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है .. जिसमे वह परिवहन विभाग के अधिकारी को डांट रहे है … जिसके बाद अब कांग्रेस ने भाजपा नेताओं के खिलाफ आक्रामक रुख अपना लिया है।

भाजपा संगटन की मुसीबते कम होने के बजाय उनके नेताओं द्वारा बढाई जा रही है … भाजपा संगटन कई बार अपने नेताओं को ताकीद कर चूका है की अपनी भाषा में संयम में बरते और किसी से भी असभ्य भाषा का प्रयोग न करे …लेकिन हर बार ये निर्देश भाजपा के विधायक और मंत्री भूल जाते है …इसलिए समय समय पर भाजपा नेतओ के वाइरल वीडियो संगठन के लिए मुसीबत और विपक्ष के मोका देने वाले साबित हो रहे है।

ताजी घटना लैंसडाउन के भाजपा विधायक महंत दिलीप रावत का है जो परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ अमर्यादित व्यवहार और असभ्य भाषा का प्रयोग कर रहे है ….भाजपा के लिए ये कोई पहला मामला नहीं है ..बल्कि इससे पूर्व में भी काबिना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी के भी ऐसी ही वीडियो वाइरल हुए है ..जिन पर कोई कार्यवही न तो संघटन स्तर पर हुई है और न ही सरकार के स्तर पर।

भाजपा विधायक के इस वाइरल वीडियो पर बीजेपी सफाई दे रही है …. भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा की उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है … ओर अगर ऐसा कोई मामला आता है तो उसकी जाँच की जाएगी / वही विधायक दलीप रावत ने तो अधिकारी पर ही सवाल खडे कर दिए और कहा कि वो अवैध वसूली कर रहा था।

कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर भाजपा को लेकर कई सवाल उठाये जा रहे है …. भाजपा विधायक के इस वाइरल वीडियो पर कांग्रेस ने कहा की पूर्व में भाजपा के मंत्री भी कई बार ऐसी हरकत कर चुके है ..लेकिन तब भी भाजपा का अनुशासन वाला डंडा नहीं चला ..और यही वजह है की आज ऐसी घटनाये हो रही है।

भाजपा के विधायक का वाइरल वीडियो कांग्रेस के लिए बड़ा मोका है ….क्यूंकि आने वाला समय चुनाव का है और ऐसे ही वीडियो को बड़ा हथियार बना सकते है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *