उत्तराखंड में आज देहरादून पहुँच जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम धामी ने की पुष्टि जानिए क्या रहेगा गृह मंत्री का कार्यक्रम…..
देहरादून : उत्तराखंड में आपदा के चलते अभी तक लगभग 46 लोगों की मौत हो चुकी है सरकार द्वारा औपचारिक आंकड़ा जारी कर दिया गया है इनमें से 11 लोग अभी भी गाया बताया जा रहे हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं वही सरकारी आंकड़े के अनुसार 12 लोग घायल हैं वही 9:00 घर भी तबाह हुए हैं।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस बात की पुष्टि की है कि आज गृह मंत्री अमित शाह शाम 4:00 बजे दिल्ली से रवाना होंगे और 5:00 बजे तक देहरादून पहुंच जाएंगे जहां वह उत्तराखंड के तमाम अधिकारियों के साथ साथ केंद्रीय एजेंसियों के तमाम अधिकारियों के साथ उत्तराखंड आपदा को लेकर समीक्षा करेंगे वही केंद्रीय गृहमंत्री रात्रि विश्राम आज उत्तराखंड में ही करेंगे और कल सुबह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वेक्षण करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गृहमंत्री के इस दौरे से उत्तराखंड के आपदा प्रभावित लोगों को केंद्र द्वारा भी राहत देने की घोषणा हो सकती है।