उत्तराखंड में यहाँ हथियारबंद बदमाशों के एक घर में घुसकर लूट करने से सनसनी मच गई…..
हरिद्वार: हरिद्वार में हथियारबंद बदमाशों के एक घर में घुसकर लूट करने से सनसनी मच गई। देर रात बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाशों को देखकर घर में मौजूद लोगों ने मदद के लिए शोर मचाया तो बदमाश बुजुर्ग महिला के गले से चैन छीन कर फरार हो गए।
घटना मायापुर पुलिस चौकी क्षेत्र के देवपुरा की है। लूट की वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। परिवार के लोगों ने बताया कि बदमाशों के पास हथियार थे और वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इरादे से आए थे।
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गई। है। क्षेत्र में सभी चौराहों पर और एग्जिट प्वाइंट पर सर्चिंग की जा रही है। जल्द बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। आपको बता दें कि दो दिन पहले रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में भी चार हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था।