उत्तराखंड में यहाँ अतिक्रमण पर चल गया बुलडोजर, लोग रोते बिलखते रहें, बुलडोजर चलता रहा……

विकासनगर: ढकरानी में प्रशासन ने शक्ति नहर किनारे शुरू की अवैध कब्जो पर ध्वस्तिकरण की बड़ी कार्यवाई। बताते चलें रविवार को सुबह सात बजे से प्रशासन ने ढकरानी में शक्ति नहर किनारे उत्तराखण्ड जल विधुत निगम की भूमि से अवैध कब्जो के ध्वस्तिकरण की कार्यवाई के प्रथम चरण को शुरू कर दिया है।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कार्यवाई को चार चरणों में किया जायेगा। प्रथम चरण में 52 चिन्हित मकानों को तोड़ा जा रहा है जिसके लिये 8 JCB मशीन सहित 4 पल्टन PAC और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कार्यवाई के लिये 52 परिवारों को 24 घंटे में कार्यवाई के अंतिम नोटिस जारी किये गये थे। शुरुआत में शक्ति नहर के दूसरे किनारे पर ढकरानी पुल तक बहरहाल ध्वस्तिकरण की कार्यवाई चलेगी।

सुबह से ही कब्जाधारीयों के बीच हड़कंप मचा हुआ है आनन फानन में अपना उपयोगी सामान खुद ही समेटते हुए देखे जा रहे हैं कब्जाधारी।

 

पैनिक सिचुएशन में शक्ति नहर में किसी अनहोनी के दृष्टिगत जल पुलिस को भी संसाधनों के साथ मौके पर तैनात किया गया है साथ ही शक्ति नहर के पानी को भी कम किया गया है। प्रशासन द्वारा चारों चरणों में डाकपत्थर से कुल्हाल तक सैकड़ों अवैध मकानों को इस कार्यवाई में जमीदोज किया जायेगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *