उत्तराखंड में सरकार की सख़्ती ला रही रंग, तीन हजार से अधिक अपात्र लोगों ने जमा कराए राशन कार्ड…….

देहरादून : उत्तराखंड में तीन हजार से अधिक अपात्र लोगों ने जमा कराए राशन कार्ड, ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिकखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर ‘अपात्र को न, पात्र को हां’ अभियान के तहत राज्य में 3167 राशनकार्ड धारक अपने राशन कार्ड जमा करा चुके हैं। इसमें सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले से मात्र छह अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड जमा कराए हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से फर्जी एवं अपात्र राशन कार्ड धारकों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत अब तक तीन हजार से अधिक अपात्र अपने राशन कार्ड जमा करा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक 1190 राशन कार्ड ऊधमसिंह नगर जिले से जमा हुए हैं।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर अपात्र को न, पात्र को हां अभियान के तहत राज्य में 3167 राशनकार्ड धारक अपने राशन कार्ड जमा करा चुके हैं। इसमें सबसे कम रुद्रप्रयाग जिले से मात्र छह अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड जमा कराए हैं।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और राज्य खाद्य योजना (एसएफवाई) के तहत अपात्र कार्ड जमा किए गए हैं। जिसमें चमोली जिले में 155, पौड़ी गढ़वाल में 250, उत्तरकाशी में 22, टिहरी गढ़वाल में 63, देहरादून जिले में 266, रुद्रप्रयाग में 6, हरिद्वार जिले में 77, ऊधमसिंह नगर में 1190, नैनीताल में 710, चंपावत में 43, बागेश्वर में 20, अल्मोड़ा में 122 एवं पिथौरागढ़ जिले में 243 अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड जमा कराए हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *