देवभूमि में पाँच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन
देहरादून: देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स और उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में रिसर्च पेपर लेखन व उसके प्रकाशन विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला 13 मार्च को समाप्त होगी। इसका उद्देश्य एक बेहतर दिशा में अनुसंधान करने वाले अभ्यर्थी को बेहतर दिशा और दशा प्रदान करना था।
कार्यशाला के पहले दिन प्राध्यापकों को विज्ञान और तकनीकी विषय की नवीन जानकारी प्राप्त करने को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यशाला में ऑनलाइन व ऑफ लाइन दोनों ही माध्यमों को शामिल किया गया था।
दूसरे संस्थान के प्राध्यापकों ने ऑनलाइन जुड़कर इस कार्यशाला का लाभ उठाया।
डी बी जी आई के रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रमुख प्रोफेसर (डॉ) आर के त्रिपाठी ने अनुसंधान के महत्व को समझाते हुए कहा कि दर्शनशास्त्र और नवीनतम प्रौद्योगिकी के विषय मे चर्चा के साथ रिसर्च को और बेहतर दिशा दी जा सकती है।
देवभूमि संस्थान के चेयरमैन संजय बंसल कार्यक्रम के संरक्षक की भूमिका में रहे।
कार्यशाला के पहले दिन से डॉ आर.के.त्रिपाठी (निदेशक, डी.बी.आई.टी) और डॉ. मुनीश सेठी (डीन, अनुसंधान) सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी मौजूद रहे ।