उत्तराखंड राजधानी के राज प्लाजा में लगी भीषण आग, डेढ़ घंटे बाद बुझी…..
देहरादून: होली के अगले दिन सुबह सवेरे ही देहरादून में आग लग गई. दिलाराम बाजार में स्थित राज प्लाजा का परिसर आग से सुलग उठा. तत्काल दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने के लिए बुलाया गया. दमकल की अनेक गाड़ियां आग बुझाने के लिए दिलाराम बाजार के राज प्लाजा परिसर पहुंची. आग बहुत भयंकर थी. संतोष की बात रही कि इस अग्निकांड में जान का नुकसान नहीं हुआ.
दमकल की पांच गाड़ियां तत्काल आग बुझाने पहुंच गईं. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीमों को करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन काफी सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान दिलाराम बाजार में हड़कंप मचा रहा. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी अभी आकलन किया जा रहा है.