उत्तराखंड में चैंपियन मांगें मंत्री पद, गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने कहा नही बनाया तो ईट से ईंट बजा देंगे……
देहरादून : उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर देहरादून के प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों ने कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन की मौजूदगी में चैंपियन को सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाने की मांग की गई , चैंपियन के सामने ही जमकर उनकी तारीफ की जाती रही उनके अनुसार समाज मे हमेशा बीजेपी का साथ दिया है।
उनके अनुसार कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के वीडियो को कई बार गलत तरीके से बताने की कोशिश की गई चाहे पंजाब जाते हुए उनका बयान हो या अन्य।
उनके अनुसार महाराज को सम्मान दिया जाए उससे पूरे समाज को सम्मान दिया जाए उनके अनुसार बीजेपी के नेताओ के कपड़े पंजाब में फाडे जा रहे लेकिन चैंपियन के कार्यक्रम में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग थे उनके अनुसार सचिन पायलट के बाद चैंपियन हमारे राष्ट्रीय नेता है।
वही उन्होंने साफ कहा कि अगर चैंपियन को मंत्री नही बनाया गया तो ईट से ईट बजा दी जाएगी।
वही खुद चैंपियन ने भी मांग करते हुए कहा कि अगर ओबीसी समाज के विधायक को मंत्री बनाये जाए तो किसान आंदोलन को थामा जा सकता है। वही चैंपियन ने साफ कहा कि विजय बहुगुणा हमारे नेता।