उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे साइबर फ़्रॉड के मामले , इन 16 उपायों को अपनाएंगे तो कभी इसके शिकार नहीं बन पाएंगे…..
देहरादून : उत्तराखंड में भी लगातार साइबर फ्रॉड हो रहे हैं और लोग उसके शिकार भी बन रहे हैं ऐसे में कुछ बेहद जरूरी उपायों को अपनाकर आप इस साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं उत्तराखंड साहिबा पुलिस ने साफ तौर पर कहा कि अगर इन 16 उपायों को आप मानेंगे तो कभी कोई साइबर फ्रॉड आपके साथ फ्रॉड नहीं कर सकेगा।
1. अपने सिस्टम को अपडेट रखें।
2. मजबूत पासवर्ड रखें।
3. हमेशा अपडेटेड एन्टी – वायरस का इस्तेमाल करें।
4 . कम्प्यूटर को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें।
5. कोई भी साईट खोलते समय http के बजाय https का ध्यान रखें।
6. सार्वजनिक स्थान पर Wi-fi का इस्तेमाल करने से बचें।
7. संदिग्ध ई – मेल को इग्नोर करें।
8. Social Media Savvy बनें यानी अपनी प्राईवेसी को प्राईवेट रखें।
9. अपने मोबाईल को सुरक्षित रखें।
10. ऑनलाईन शॉपिंग करते समय किसी भी कम दाम वाले पॉप-अप या फिर लिंक पर क्लिक करने से बचें।
11. अपने बैंक खातों पर नजर रखें।
12. जितनी जरूरी हो उतनी ही जानकारी दें।
13. वेबसाईटों के किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें।
14. पब्लिक चार्जिग पोर्ट्स से बचें।
15. ई – मेल / सोशल मीडिया अकाउंट में Two Factor Authentication का प्रयोग करें।
16. इंटरनेट बैंकिंग प्रयोग करते समय वर्चुअल की बोर्ड का इस्तेमाल करें तथा पासवर्ड कम से कम 8 अक्षरों का हो जिसमें अंग्रेजी के अपरकेस एवं लोवरकेस लेटर, अंक एवं स्पेशल कैरेक्टर का प्रयोग हो।