उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या साल दर साल गिरती जा रही, इसबार इतने बैठेंगे परीक्षा मे……

रामनगर: उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की ओर से संचालित बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या साल दर साल गिरती जा रही है।

पिछले छह साल के आंकड़े बताते हैं कि राज्य की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में छात्र संख्या लगातार कम हुई है।इस साल कुल 2,103,54 परीक्षाथियों ने आवेदन किया है। इनमें हाईस्कूल में 1,15,606 व इंटरमीडिएट में एक लाख से भी कम 94,748 है।हाईस्कूल में संस्थागत श्रेणी में 1,13,281 व व्यक्तिगत श्रेणी में 2,325 है जबकि इंटरमीडिएट के संस्थागत श्रेणी में 90,351 व व्यक्तिगत श्रेणी में 4,397 है। बोर्ड परीक्षाओं में लगातार छात्र संख्या घटना चिंता का विषय बना हुआ है।

साल दर साल बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या
साल हाईस्कूल इंटरमीडिएट
2019 1,46,584 1,22,618
2020 1,47,155 1,19,164
2021 1,47,725 1,21,705
2022 1,27,895 1,11,688
2023 1,27,844 1,23,945
2024 1,15,606 94,748

पूर्व मंडलीय मंत्री, राजकीय शिक्षक संघ नवेंदु मठपाल ने बताया बच्चों की संख्या घटने का कारण पूर्व में उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का पिछले वर्षों में केंद्रीय सीबीएसई बोर्ड होना है। इन विद्यालयों में भी आधे से अधिक के अभिवावकों ने वापस उत्तराखंड बोर्ड में आने पर सहमति दी है। जिससे भविष्य में उत्तराखंड बोर्ड में बच्चे फिर बढ़ जाएंगे।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने बताया सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में छात्रों के प्रवेश हुए है। ऐसे में उत्तराखंड बोर्ड में परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। आगामी वर्षों में यदि अटल उत्कृष्ट विद्यालय फिर से उत्तराखंड बोर्ड में शामिल होते है, तो फिर परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *