उत्तराखंड में शुरूआती रुझान में बीजेपी को बहुमत, हालांकि कई सीटों में लगातार बदल रहा समीकरण , ये तमाम update आपके लिए जानना जरुरी….

देहरदून- उत्तराखंड में मतगणना 8:00 बजे से शुरू।

70 सीटों का आया रुझान जैसा कि पहले से कहा जा रहा है ठीक उसी तर्ज पर आज उत्तराखंड में चुनावी नतीजे सामने आ रहे हैं। भाजपा 45 जबकि कांग्रेस 20 सीट पर आगे है 5 पर अन्य आगे।

पौड़ी से बीजेपी

धनोल्टी से बीजेपी

कर्णप्रयाग से कांग्रेस

झबरेड़ा से कांग्रेस

पुरोला से बीजेपी

घनसाली से बीजेपी आगे

रुद्रपुर से बीजेपी आगे

रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे

पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे

मसूरी से बीजेपी आगे

विकासनगर से बीजेपी

बीएचईएल रानीपुर से बीजेपी आगे

पौड़ी से बीजेपी आगे

कपकोट से बीजेपी

बागेश्वर से बीजेपी आगे

बद्रीनाथ से बीजेपी आगे

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस आगे

थराली से बीजेपी आगे

देवप्रयाग से कांग्रेस आगे

रुड़की से बीजेपी

जागेश्वर से बीजेपी आगे

देहरादून केंट बीजेपी आगे

धारचूला कांग्रेस आगे

सहसपुर से कांग्रेस

रामनगर से कांग्रेस आगे

लाल कुआं से बीजेपी आगे

यमुनोत्री से निर्दलीय

गंगोत्री से बीजेपी आगे

चकराता से कांग्रेस आगे

गंगोलीहाट से बीजेपी आगे

सोमेश्वर से बीजेपी आगे

नैनीताल से बीजेपी आगे

डोईवाला से बीजेपी आगे

लक्सर से बीएसपी आगे

काशीपुर से बीजेपी

नानकमत्ता से कांग्रेस

कालाढूंगी से कांग्रेस

धर्मपुर से बीजेपी

राजपुर रोड से बीजेपी

खटीमा से बीजेपी

किच्छा से कांग्रेस आगे

जसपुर से कांग्रेस

रानीखेत से बीजेपी

लोहाघाट से कांग्रेस आगे

हल्द्वानी से बीजेपी

सितारगंज से बीजेपी

यम्केश्वर से बीजेपी

लैंसडाउन से बीजेपी

चौबटाखाल से बीजेपी आगे

रायपुर सीट से बीजेपी आगे

कोटद्वार से बीजेपी आगे

खानपुर विधानसभा में BSP आगे

केदारनाथ से बीजेपी आगे

हरिद्वार से कांग्रेस

भगवानपुर से कांग्रेस

पिरान कलियर से कांग्रेस

मंगलौर से कांग्रेस

नरेंद्र नगर से कांग्रेस

ऋषिकेश से बीजेपी आगे

ज्वालापुर से बीजेपी

द्वाराहाट बीजेपी

सल्ट से बीजेपी

श्रीनगर से कांग्रेस

डीडीहाट से निर्दलीय

चंपावत से बीजेपी

बाजपुर से बीजेपी

टिहरी से बीजेपी

प्रताप नगर से कांग्रेस

गदरपुर से बीजेपी

अल्मोड़ा से बीजेपी

भीमताल से बीजेपी

पौड़ी अपडेट..

पौड़ी गढ़वाल विधानसभाओं के रुझान : तीसरा राउंड।

1. पौड़ी

राजकुमार कोरी, भाजपा : 500 वोट से आगे

नवलकिशोर, कांग्रेस : पीछे

2. श्रीनगर

गणेश गोदियाल, कांग्रेस : 1274 से आगे

धन सिंह रावत, भाजपा : पीछे

3. चौबट्टाखाल

सतपाल महाराज, भाजपा : आगे

केसर सिंह नेगी, कांग्रेस : पीछे

4. लैंसडाउन

अनुकृति गुसाँई, कांग्रेस : पीछे

दिलीप रावत, भाजपा : 3061 वोट से आगे

5. यमकेश्वर

शैलेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस : पीछे

रेनू बिष्ट, भाजपा : 1700 वोट से आगे

6. कोटद्वार

सुरेंद्र सिंह नेगी, कांग्रेस : पीछे

ऋतु खंडूरी, भाजपा : 2700 वोट से आगे

टिहरी-
1- धनोल्टी-894 से भाजपा आगे
2- प्रताप नगर- 300 से कांग्रेस आगे
3- टिहरी- 805 से भाजपा आगे।
4- घनसाली- 23 से कांग्रेस आगे।
5- देवप्रयाग- 129से भाजपा आगे।
6- नरेंद्र नंगर- 1544 से कांग्रेस आगे

*लालकुआं में हरीश रावत 7085 बोट से पीछे*

ऋषिकेश विधानसभा में चार राउंड की मतगणना पूरी

भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल को मिले कुल 16709 वोट

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को मिले कुल 11507 वोट

तीसरे नंबर पर चल रहे कनक धनाई को मिले 2573 वोट

कपकोट 46 विधानसभा…

पंचम चक्र…

कांग्रेस – ललित फरस्वाण – 9379

भाजपा- सुरेश गढ़िया – 12279

आप – भुपेश उपाध्याय – 949

बसपा – हरगोविंद जोशी – 185

सपा – हरि राम शास्त्री – 63

निर्दलीय – राजेन्द्र सिंह – 193

नौटा – 246

गंगोत्री विधानसभा के तीन राउंड में भाजपा आगे

काग्रेस : 6782

Bjp : 8894
AAP कर्नल अजय कोठियाल : 1411

भाजपा 2112 वोटों से आगे

कांग्रेस : 3416
Bjp : 4012
AAP कर्नल अजय कोठियाल : 663

भाजपा 596 वोटों से आगे

यमनोत्री विधानसभा 7 राउंड तक टोटल

Bjp : 3232
कॉंग्रेस : 6677
निर्दलीय संजू डोभाल : 7392

निर्दियल प्रत्याशी संजू डोभाल 715 वोटों से आगे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *