उत्तराखंड में सीएम धामी पहुचेंगे भराड़ीसैण, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे कार्यक्रम…..
देहरादून : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पूरे राज्य में महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराडीसैंण) में 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।
सीएम के कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 12:40 पर मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण पहुंचेंगे जहां उत्तराखंड महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल जिसके बाद वापस देहरादून चले जाएंगे मुख्यमंत्री साथ ही राज भवन में स्थापित एसडीपीओ वाटर एटीएम का शुभारंभ करेंगे और उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राजभवन में आयोजित स्वल्पाहार में शामिल होंगे।
शाम 6:00 बजे पर्वतीय बंधु समाज समिति नवोदय नगर हरिद्वार द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल होंगे सीएम वही शाम 7:00 बजे राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित उत्तराखंड महोत्सव कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग।
सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य स्थापना दिवस को गांव से लेकर राजधानी तक महोत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिये।