उत्तराखंड में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों अपनी जन्मस्थली के दौरे पर, यहां बैठकर अपनी बचपन की यादों में खो गए भगत दा….
देहरादून : महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी इन दिनों बागेश्वर के दौरे पर हैं जहां वह क्षेत्र भ्रमण भी जमकर कर रहे हैं साथ ही स्थानीय जनता से भी मिलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
ऐसे में आज भगत सिंह कोश्यारी बचपन में जिस स्कूल में पढ़े उस स्कूल को देखने भी पहुंचे भगत दा की स्कूल के बरामदे में बैठी फोटो फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है।
भगत दा ने फेसबुक पर लिखा कि “उत्तराखंड में अपनी जन्मस्थली नमति चेताबगढ़ में आज चेताबगढ़ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। स्कूल के बरामदे में बैठकर और एक बच्चे के रूप में वहां बिताए समय को याद किया।”
साफ है भगत सिंह कोश्यारी राजनीति के जितने बड़े खिलाड़ी हैं उनका स्वभाव उतना ही सरल और अपनी माटी से जुड़ा हुआ है।