रानीपोखरी में बन जायेगा 1 हफ्ते के अंदर वैकल्पिक मार्ग, लोनिवि जुटा युद्ध स्तर की तैयारी में…..
देहरादून : रानी पोखरी के जाखन नदी पर बना पुल शुक्रवार को क्षतिग्रस्त हो गया था 4 दिन से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद है सोमवार को लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा के साथ विभाग की टीम ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण के लिए सर्वे किया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मंगलवार से निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
वर्तमान में देहरादून से ऋषिकेश जाने के लिए वाया नेपाली फार्म का रास्ता विकल्प के रूप में प्रयोग में लाया जा रहा है सोमवार को भोगपुर थाना मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी टूटे पुल का निरीक्षण किया था ऐसे में 1 सप्ताह के अंदर यहां पर वैकल्पिक मार्ग बना दिया जाएगा।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ऋषिकेश की दिशा में पुल के समीप पेट्रोल पंप के बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाया जाएगा जो जंगल के भीतर से होता हुआ एयरपोर्ट तिराहे पर निकलेगा इस वैकल्पिक मार्ग की लंबाई करीब 550 मीटर होगी उन्होंने बताया कि इस मार्ग के निर्माण में कुछ पीड़ा रहे हैं जिसके लिए जिला अधिकारी और डीएफओ के स्तर पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।