उत्तराखंड में तमाम अफवाहों के बीच विधायक उमेश शर्मा काऊ ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी साथ रहे मौजूद….
देहरादून : उत्तराखंड भाजपा में इन दिनों मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश काऊ को लेकर आए दिन चर्चा होती ही रहती है कभी उनके कांग्रेस में जाने की तो कभी नेता प्रतिपक्ष से मिलने की लेकिन उमेश शर्मा काऊ पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह बीजेपी में ही है और बीजेपी में ही रह कर आगे की राजनीति आगे बढ़ाएंगे।
पिछले दिनों दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने मुलाकात की थी उस समय भी अनिल बलूनी मौजूद थे वही अब देहरादून में जब अमित शाह आए तो विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी अपनी तमाम स्थितियों से गृहमंत्री अमित शाह को भी अवगत कराया साफ है विधायक को जिस तरह से स्थानीय बीजेपी नेता परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं उसको देखते हुए भी विधायक आलाकमान से लगातार अपनी बात कर रहे हैं आज भी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी मौजूद रहे और गृह मंत्री अमित शाह से विधायक की बात कराई।