उत्तराखंड में IAS के बाद अब इस IPS क़ो लेकर हो रहें फैसले पर नाराज सचिवालय संघ, सीएम धामी से मिलकर जताएंगे नाराज़गी…..
देहरादून: सचिवालय में आईएएस और आईपीएस को लेकर चल रही व्यवस्थाओं से सचिवालय संघ के अधिकारी कर्मचारी खासे नाराज नजर आ रहे हैं सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने जहाँ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के रवैए पर सवाल खड़े किए वही गृह विभाग में आज एक आईपीएस अधिकारी कोड लेकर हो रहे संभावित फैसले को लेकर भी सचिवालय संघ के अध्यक्ष ने सवाल खड़े किए हैं।
दीपक जोशी ने साफ तौर पर कहा कि आज एक और बड़ा कारनामा ग्रह विभाग में किए जाने का संज्ञान हुआ है सभी नियमों को ताक पर रखकर विशेष सचिव ग्रह के रूप में नियुक्त आईपीएस अधिकारी को विभाग के सचिव के रूप में काम करने हेतु आज अपर मुख्य सचिव गृह विभाग द्वारा कार्य बंटवारा किया गया है।
जिसमें पूरा विभाग का पर्यवेक्षण विशेष सचिव ग्रह द्वारा देखे जाने तथा उनके अधीन दो अपर सचिव को रखा गया है जिसमें एक अपर सचिव सचिवालय सेवा के वरिष्ठ अधिकारी भी है इस गलत व्यवस्था का कल विरोध किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री जी को इस बात के लिए सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाएगा।