उत्तराखंड के इस जिले में बनी झील से नहीं है कोई खतरा, SDRF की टीम ने किया निरीक्षण…

पिथौरागढ़ : 21 अगस्त  को पिथौरागढ़ जिले के तहसील मुनस्यारी के ग्राम मालुपाती में चट्टान टूटने से नाले का जल प्रवाह रुक गया था जिससे एक डैमनुमा तालाब का निर्माण हो गया है। राज्य में हो रही मूसलाधार बारिश से यह डैमनुमा तालाब आम जनमानस के लिए और भी खतरनाक प्रतीत होने लगा था।

किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के आदेश अनुसार एक समिति का गठन किया गया। समिति में भूवैज्ञानिक व सिंचाई विभाग के AE को शामिल किया गया व स्थलीय निरीक्षण हेतु SDRF टीम को भी शामिल किया गया।जिनके द्वारा आज दिनाँक 25 अगस्त को कई किलोमीटर पैदल चलकर मालुपाती में बने डेमनुमा तालाब का निरीक्षण किया गया।

SDRF टीम प्रभारी SI देवेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि झील का भौतिक निरीक्षण किया गया व टीम द्वारा दौराने निरीक्षण पाया की झील की लंबाई 130 मीटर ,चौड़ाई 30 मीटर व गहराई 5 से 7 मीटर के लगभग है। झील के मुहाने से पर्याप्त मात्रा में पानी डिस्चार्ज हो रहा है, जिससे फिलहाल कोई सम्भावित खतरे की संभावना नही है।

दिनाँक 22 अगस्त को भी टीम द्वारा उक्त डैमनुमा तालाब का निरीक्षण किया गया था टीम बाद निरीक्षण के पश्चात पुनः वापस आ गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *