उत्तराखंड में सीएम पुष्कर धामी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, कहा कोताही बर्दाश्त नही होगी…..

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सचिवालय से लेकर जिलों के अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी अब सुशासन पर सख्त ध्यान देने के निर्देश दिए हैं हमने कहा कि जिला स्तर के कार्यों का हाल मौके पर ही निकाला जाए सीएम ने ट्वीट करते हुए अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी की गंभीरता से लेने की हिदायत दी है।

सीएम ने कहा कि अब सारे कार्य योजना के तहत ऐसे कार्यों को लें और नियत समय के भीतर उसका निराकरण करें उन्होंने साफ हिदायत दी कि जिलों के कार्यों का अनावश्यक रूप से शासन को नहीं भेजे जाएं और मौके पर ही इसे हल करें।

धामी ने कहा कि जिला स्तर से छोटे-मोटे काम शासन को भेजे जाने से जाएं ऐसे कार्यों के निस्तारण में वक्त लग जाता है वही संबंधित लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ती है उनके सामने भविष्य में यदि ऐसा कोई मामला आता है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि वे प्रदेश के हर क्षेत्र की समस्याओं से वाकिफ है उनका इरादा हल उत्तराखंडी के चेहरे पर मुस्कान लाना है उसके लिए अवसर सुशासन पर ध्यान दें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति भावनात्मक लगाव है राज्य की समस्याओं से भी वाकिफ है इसके हल और राज्य के विकास के लिए उनका लगातार मार्गदर्शन भी मिल रहा है।

वही सीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा उनके लोकार्पण की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने अफसरों को प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *