उत्तराखंड में हरियाणा से आये पर्यटकों ने पहाड़ में किया ऐसा काम ,गाँव वालों ने सिखाया सबक….

देहरादून : उत्तराखंड के लोग अपने भोले-भाले स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। मेहमान आते हैं तो उनके लिए अपने गांव-घरों के साथ दिल के दरवाजे भी खोल देते हैं लेकिन कुछ लोगों ने पहाड़ियों के भले स्वभाव को उनकी कमजोरी समझ लिया है। अब गढ़वाल क्षेत्र में ही देख लें। यहां एक गरीब चायवाले ने हरियाणा से आए कुछ पर्यटकों से खाने-पीने के पैसे मांगे तो लड़कों ने मिलकर चायवाले को पीट दिया। उसके भांडे-बर्तन उठाकर नदी में फेंक दिए। गांव का वो गरीब लड़का, जो किसी तरह अपना काम-धंधा शुरू कर पैरों पर खड़े होने की कोशिश कर रहा था, वो अब बुरी तरह सदमे में है। डरा हुआ है।

हरियाणा से आए ये पर्यटक शायद पीड़ित लड़के को जान से मार देते, लेकिन शुक्र है कि हंगामा होने पर गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को किसी तरह बाहरी राज्यों से आए गुंडों से बचायागांव वालों की भीड़ देख आरोपियों के कुछ साथी जंगल की तरफ भाग गए। दो लड़के गांव वालों के हत्थे चढ़े, जिनकी गांववालों ने खूब खबर ली। उनका वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा एक आरोपी अपना नाम दीपक बता रहा है। ये लोग हरियाणा के पानीपत से उत्तराखंड घूमने आए थे, लेकिन घूमने के नाम पर कर क्या रहे थे, ये आप वीडियो में खुद देख लीजिए।

पीड़ित युवक का कहना है कि महज 500 रुपये के बिल के लिए आरोपियों ने उसकी जान लेने की कोशिश की। उसे लाठी-डंडों से पीट दिया। दुकान में रखा सामान और बर्तन नदी में फेंक दिए। शुक्र है कि समय रहते गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और पीड़ित को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। बाद में ग्रामीणों ने इन गुंडों की खूब खबर ली, तब नशे में धुत ये लड़के माफी मांगने लगे। बाहरी राज्यों से आने वाले ऐसे ही लोग उत्तराखंड की पर्यटन प्रदेश की छवि को दागदार कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *