उत्तराखंड में 22 से Unlocking तभी होगी अगर स्थिति सुधरेगी , प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बोले कर्फ्यू लगाने का हमे शौक नहीं।

देहरादून : प्रदेश सरकार 22 जून से अनलॉक करने की बात तो कर रही है लेकिन अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल साफ तौर पर कह रहे हैं कि अगर स्थितियां ठीक रही तो ही सरकार अनलॉक की तरफ बढ़ेगी सुबोध उनियाल ने साफ तौर पर कहा कि सरकार को कोई शौक नहीं है कि अगर स्थिति ठीक हो और कर्फ्यू बढ़ाया जाए लेकिन उन्होंने यह भी साफ तौर पर कहा कि अगर स्थिति ठीक नहीं हुई तो कर्फ्यू जारी भी रह सकता है

उनके अनुसार हमने साफ तौर पर कहा है कि अगर स्थितियां सुधरी और कोरोना के मामले कम आए तो ही सरकार अनलॉकिंग की तरफ बढ़ेगी आपको बता दें सरकार ने बाजारों को काफी हद तक खोलने का फैसला तो कर लिया है लेकिन अब इस हफ्ते में बाजार खोलने से कोरोना के हालातों में क्या फर्क आया है उसको एनालिसिस करने का बाद ही सरकार 22 जून से unlock की तरफ जाएगी यानि अगर स्थिति ना ठीक नहीं हुई तो unlocking की प्रक्रिया शुरू नही होगी यानि जनता को खुद ही संयम बरतना होगा वरना unlocking शुरू नहीं हो पाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *