उत्तराखण्ड में यहाँ मारी सीबीआई ने रेड, भ्रष्टाचार को लेकर मिल रही थी शिकायत
हरिद्वार। उत्तराखण्ड में भ्रष्टाचार की शिकायत पर सीबीआई ने एक साथ देश के 10 राज्यों में छापेमारी की,उत्तराखण्ड के हरिद्वार रेलवे स्टेशन और रेलवे अस्पताल में सीबीआई देहरादून ब्रांच की दो टीमें छापा मारा।
सीबीआई टीम की छापेमारी जारी है। एसपी सीबीआई पीके पाणिग्रही ने छापेमारी की पुष्टि की है सीबीआई सूत्रों का कहना है कि यहां कुछ दस्तावेज कब्जे में ले लिए हैं।
सीबीआई ने शुक्रवार को भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों पर एक साथ 10 राज्यों में छापेमारी की,सीबीआई ने कई राज्यों में भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए हैं।
केंद्रीय निर्माण विभागों पर सीबीआई ने सबसे पहले छापेमारी की।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट, सुरक्षा एजेंसी, केंद्रीय उपक्रम समेत अन्य विभागों में भी सीबीआई ने छापेमारी की। उत्तराखण्ड में सीबीआई ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन, रेलवे अस्पताल समेत कुछ अन्य जगह छापेमारी की।