हरिद्वार में आज के शाही स्नान के बाद लग सकता है कर्फ्यू,कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला
प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। वहीं, शाही स्नान के बाद हरिद्वार में भी कोविड कर्फ्यू लगाने का फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।बैठक में लॉकडाउन को लेकर भी बातचीत हुई और तय किया गया कि फिलहाल जिलाधिकारियों के स्तर से कोविड कर्फ्यू का पालन सख्ती से कराया जाए।
साथ ही निर्माण कार्यों को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। देहरादून, हल्द्वानी, रुद्रपुर, कोटद्वार आदि शहरों में कोरोना कर्फ्यू जारी है, अब तय किया गया कि हरिद्वार में भी शाही स्नान के बाद कर्फ्यू लागू किया जा सकता है।