राजीव कपूर का 58 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, नीतू कपूर ने दी जानकारी

बॉलीवुड के फेमस कपूर खानदान को एक ही साल में दूसरा बड़ा झटका लग चुका है। दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के कुछ महीने बाद अब उनके छोटे भाई राजीव कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि राजीव कपूर हिंदी सिनेमा के एक अभिनेता रह चुके थे और रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के छोटे भाई थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है और उनकी उम्र 58 साल थी।

दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने उनकी तस्वीर शेयर करते हुए इस खबर की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि अभी पिछले साल ही ऋषि कपूर ने कैंसर से जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया था। उनकी मौत पूरे देश के लिए एक बड़ा सदमा थी।

बता दें कि राजीव कपूर एक्टर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। उन्होंने 1983 में फिल्म ‘एक जान हैं हम’ से डेब्यू किया था और फिर ‘राम तेरी गंगा मैली’ फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आए थे। इसके अलावा, वो कई और बड़ी फिल्में जैसे आसमान (1984), लवर बॉय (1985), जबरदस्त (1985) और हम तो चले परदेस (1988) में भी नज़र आ चुके हैं।

वही, राजीव कपूर ने जिन फिल्मों को प्रोड्यूस किया, उसमें आ अब लौट चलें (1999), प्रेमग्रंथ (1996) और Henna (1991) शामिल हैं। साथ ही, राजीव कपूर ने प्रेमग्रंथ को डायरेक्ट भी किया था

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *