उत्तराखंड में गदरपुर से अरविंद पांडे जीते, हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत जीती, हरीश रावत हारे, यशपाल भी जीते….

देहरादून: उत्तराखंड में इस बार कई मिथक टूटे हैं। जिन में शिक्षा मंत्री की जीत को लेकर भी एक बड़ा मिथक टूटा है। गदरपुर से शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे 1179 वोट से जीत गए हैं। यह पहला मौका है जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री दूसरी बार भी जीत हासिल की है।

वही धामी सरकार में सबसे पावरफुल कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद कि हरिद्वार ग्रामीण सीट से करारी हार हुई है।स्वामी विश्वानंद लगभग साडे 4000 वोट से हार चुके हैं।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य एक हज़ार वोट से आगे चल रही हैं।

यशपाल आर्य ने जीत दर्ज कर ली है

पौड़ी से बीजेपी

धनोल्टी से बीजेपी

कर्णप्रयाग से कांग्रेस

झबरेड़ा से bsp

पुरोला से बीजेपी

घनसाली से बीजेपी आगे

रुद्रपुर से बीजेपी आगे

रुद्रप्रयाग से बीजेपी आगे

पिथौरागढ़ से कांग्रेस आगे

मसूरी से बीजेपी आगे

विकासनगर से बीजेपी के मुन्ना सिंह जीते

बीएचईएल रानीपुर से कांग्रेस

पौड़ी से बीजेपी आगे

कपकोट से बीजेपी

बागेश्वर से बीजेपी आगे

बद्रीनाथ से बीजेपी आगे

हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस जीती

थराली से बीजेपी आगे

देवप्रयाग से बीजेपी आगे

रुड़की से बीजेपी

जागेश्वर से बीजेपी आगे

देंहरादून केंट बीजेपी आगे

धारचूला कांग्रेस आगे

सहसपुर से कांग्रेस

रामनगर से कांग्रेस आगे

लाल कुआं से बीजेपी जीती मोहन सिंह जीते, हरीश हारे

यमुनोत्री से निर्दलीय

गंगोत्री से बीजेपी आगे

चकराता से कांग्रेस आगे

गंगोलीहाट से बीजेपी आगे

सोमेश्वर से बीजेपी आगे

नैनीताल से बीजेपी आगे

डोईवाला से बीजेपी आगे

लक्सर से बीएसपी आगे

काशीपुर से बीजेपी

नानकमत्ता से कांग्रेस

कालाढूंगी से बीजेपी

धर्मपुर से कांग्रेस

राजपुर रोड से बीजेपी

खटीमा से बीजेपी

किच्छा से कांग्रेस आगे

जसपुर से कांग्रेस

रानीखेत से बीजेपी

लोहाघाट से कांग्रेस आगे

हल्द्वानी से बीजेपी

सितारगंज से बीजेपी

यम्केश्वर से बीजेपी

लैंसडाउन से बीजेपी

चौबटाखाल से बीजेपी आगे

रायपुर सीट से बीजेपी आगे

कोटद्वार से बीजेपी आगे

खानपुर विधानसभा में निर्दलीय आगे

केदारनाथ से बीजेपी आगे

हरिद्वार से बीजेपी

भगवानपुर से कांग्रेस

पिरान कलियर से कांग्रेस

मंगलौर से bsp

नरेंद्र नगर से बीजेपी आगे

ऋषिकेश से बीजेपी आगे

ज्वालापुर से बीजेपी

द्वाराहाट बीजेपी

सल्ट से बीजेपी

श्रीनगर से कांग्रेस

डीडीहाट से बीजेपी

चंपावत से बीजेपी

बाजपुर से कांग्रेस

टिहरी से उजपा

प्रताप नगर से कांग्रेस विक्रम सिंह नेगी जीते

गदरपुर से बीजेपी जीती

अल्मोड़ा से बीजेपी

भीमताल से बीजेपी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *