उत्तराखंड में अब बीजेपी आलाकमान ने कर लिया पांचो सीटों में प्रत्याशीयो पर मंथन , इन्हें मिल सकता हैं टिकट……

देहरादून: भाजपा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों का जल्द करेगी ऐलान। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने पांचो सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए देर रात तक किया मंथन। एक से दो दिनो में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है भाजपा

भाजपा राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर जल्द उम्मीदवारों का कर सकती है ऐलान। राज्य में टिकट मिलने और कटने को लेकर चर्चाओ का दौर हुआ शुरू।

पौड़ी से अनिल बलूनी को टिकट मिल सकता हैं, हरिद्वार से त्रिवेंद्र को और उधम सिंह नगर से अजय भट्ट का टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा।

सीटः दावेदार-
टिहरीः मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, सुबोध उनियाल, आदित्य कोठारी, नेहा जोशी, मुन्ना सिंह चौहान, कुलदीप कुमार, लाखीराम जोशी, ज्योति प्रसाद गैरोला, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, कुंवर जपेंद्र सिंह।

गढ़वाल: मौजूदा सांसद तीरथ रावत, त्रिवेंद्र रावत, अनिल बलूनी, डॉ. धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, अजेंद्र अजय।

हरिद्वार: मौजूदा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र रावत, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी।

नैनीताल: मौजूदा सांसद अजय भट्ट, बलराज पासी, अरविंद पांडे, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत, राजेश शुक्ला।

अल्मोड़ा: सांसद अजय टम्टा, रेखा आर्या, गोपाल राम टम्टा, मीना गंगोला, सज्जन लाल टम्टा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *