उत्तराखंड का नाम फ़िर किया दून की डॉ कंचन नेगी ने रोशन

28 नवम्बर, 2020 को रेडिसन होटल हरयाणा में, इंटरनेशनल एजुकेशन सम्मिट 2020 मे,

एशिया पैसिफ़िक चेम्बर ओफ़ कॉमर्स,ग्लोबल एजुकेशन एंड रिसर्च अलाइन्स, एजुकेशन काउनसिल ओफ़ इंडिया , सेन्टर फ़ोर एजुकेशनल डेवेलपमेंट एवं सी. वी.यू द्वारा
, देहरादून निवासी कंचन नेगी को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षा ,विकास एवं मीडिया और जनसंचार में उत्कृष्ट कार्यो के लिए , “एशिया पेसिफ़िक एक्सीलेन्स award के साथ नवाज़ा गया और इसी कार्यक्रम में उन्हें D.Litt की डिग्री भी प्राप्त हुई.

कार्यक्रम में डॉ.कंचन नेगी ने motivating candidates for role & responsibility towards nation building peace & harmony में प्रशिक्षण दिया जिसे सभी ने सराहा और इसके साथ -साथ “आत्मनिर्भर भारत ”
पर भी सभी का ज्ञानवर्धन किया.
बता दें, डॉ.कंचन नेगी अन्तराष्ट्रीय ट्रेनर हैं, आपका बिजनेस सोल्यूशन्स की प्रोपराइटर, उत्तराखंड हैरिटेज मीडिया की एडिटर- इन -चीफ एवं राष्ट्रीय स्तरीय एन.जी.ओ -सैन्गुइन वी केयर वेल्फ़ेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा हैं .उनका कहना है कि
ज्ञान ही एक ऐसी पून्जी है जो हमेशा आपके साथ रहता है जो
दूसरो के साथ बांटने से और अधिक बढ़ता है .

वे मानती हैं कि राह संघर्ष की जो चलता है,वही संसार को बदलता है, जो दिन -रात मेहनत करता है, आखिर वही सूर्य बनकर निकलता है.

उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि गत 25 अक्तूबर को फ़िल्म अभिनेता गोविन्दा से डॉ कंचन नेगी को राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला था..और इस बार फ़िर उन्होने पूरे एशिया पैसिफ़िक में अपना ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड के नाम का परचम लहराया है जिसकी वजह से पूरे राज्य को उन पर गर्व है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *