अल्मोड़ा में बंद होने की कगार पर डेढ़ सौ स्कूल, जानें क्या है वजह
मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने बताया कि 10 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जाना है. जिले में ऐसे डेढ़ सौ विद्यालय हैं, जिनमे 10 से कम छात्र संख्या है।
अल्मोड़ा: जिले में 150 के लगभग प्राथमिक विद्यायल बंद होने के कगार पर हैं. 10 से कम छात्र संख्या होने वाले डेढ़ सौ के लगभग इन स्कूलों पर कभी भी ताला लटक सकता है. फिलहाल बाहर से आये प्रवासियों के कारण इन स्कूलों को बंद होने से रोका गया है.
मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चंद ने बताया कि 10 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जाना है. जिले में ऐसे डेढ़ सौ विद्यालय हैं, जिनमे 10 से कम छात्र संख्या है. कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद थे. इसलिए इन स्कूलों को लेकर कोई निर्णय अभी तक नहीं लिया गया. अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है.
उत्तराखंड गठन के बाद से अब तक सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार घटती रही है. ऐसे में परेशान शिक्षा विभाग ने दस या इससे कम छात्र संख्या वाले ऐसे विद्यालयों को नजदीकी विद्यालयों में समायोजन करने के निर्देश दिए थे. जिसके कारण अब तक सैकड़ों विद्यालयों को बंद कर समायोजित कर दिए गए हैं.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छात्र संख्या कम होने का मुख्य कारण पलायन है. पहाड़ों से लोग शहरों को ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं अधिकांश माता-पिता अपने बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, जिसके कारण सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में कमी आई है.