आज न्यू ईयर जश्न पर प्रतिबंध, दिल्ली में लगा रात्रि कर्फ़्यू ।
कोरोना वैश्विक महामारी की गाज नए साल के जश्न पर भी पड़ रही है । एक तरफ जँहा कोरोना के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है तो दूसरी तरफ कोरोनकाल में न्यू ईयर की तैयारी भी जोर शोर से चल रही है ऐसे में सख्ती अपनाते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन ने दिल्ली में लगाया रात्रि कालीन कर्फ़्यू, सामुहिक जगहो पर पांच व्यक्तियों से अधिक नही हो सकेंगे एकत्र। न्यू ईयर पार्टियों पर लगाया प्रतिबंध।
आज 31 दिसंबर को रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ़्यू यही कर्फ़्यू 1 जनवरी और 2 जनवरी को भी रहेगा जारी।
इन नियमों का पालन सख्ती से हो सके इसके लिए इस दौरान धारा 144 रहेगी लागू,