औद्योगिक प्रक्रिया का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने में कारगर हैं औद्योगिक भ्रमण : सौरभ तिवारी………

हरिद्वार: आज भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून की ओर से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के धातुकर्म इंजीनियरिंग तथा अर्थ साइंस इंजीनियरिंग विभाग के मानक क्लब के विद्यार्थियों के लिए कोटद्वार स्थित श्री सिद्धबली स्टील इंडस्ट्रियल यूनिट में एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सिद्धबली स्टील कोटद्वार के प्रमुख श्री पवन अग्रवाल ने औद्योगिक इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। औद्योगिक इकाई की ओर से श्री संजीव त्यागी ने विद्यार्थियों को औद्योगिक प्रक्रिया को भी समझाया। इस कार्यक्रम में आईआईटी रुड़की के अनेक विद्यार्थियों ने औद्योगिक स्थल पर औद्योगिक प्रक्रिया को जाना तथा विषय से संबंधित प्रश्नों पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में मानक क्लब के प्रतिभागी डॉ पीयूष ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण के द्वारा विद्यार्थियों को तकनीकी के विषय में जानने का अवसर मिला हैं।

इस अवसर पर अपने संदेश में भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून के प्रमुख एवं निदेशक श्री सौरभ तिवारी ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित किए जा रहे औद्योगिक भ्रमण युवाओं में औद्योगिक व्यावहारिकता के विस्तार में कारगर साबित हो रहे हैं। इस अवसर पर सह निदेशक श्री सचिन चौधरी ने भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रुड़की के विद्यार्थियों द्वारा औद्योगिक भ्रमण में बड़ी संख्या में प्रतिभाग करने के लिए मानक क्लब के समन्वयक प्रो दीपक खरे का धन्यवाद ज्ञापित किया।

औद्योगिक भ्रमण में उपस्थित मानक संवर्धन सलाहकार डॉ जितेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों के भ्रमण से विद्यार्थियों को उत्पादन प्रक्रिया के विषय में जानकारी मिल पाती हैं। कार्यक्रम के समन्वयक तथा भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन डॉक्टर विजय शर्मा ने मानक क्लब के लिए आयोजित की जा रही गतिविधियों के लिए भारतीय मानक ब्यूरो का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा औद्योगिक प्रक्रिया से अवगत कराने पर संजीव त्यागी को धन्यवाद दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *