उत्तराखंड में 1 जुलाई से ऐसे शुरू होगी चारधाम यात्रा , SOP तैयार , इतनो को मिलेगी प्रतिदिन यात्रा की अनुमति.…..

देहरादून : कोरोना महामारी के कारण इस बार भी चारधाम यात्रा सीमित संख्या में ही संचालित होगी। जिसमें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुुुओं की क्षमता के आधार पर प्रतिदिन दर्शन की अनुमति दी जाएगी। जिससे कोविड प्रोटोकाल का सही ढंग से पालन हो सके।

एक जुलाई से चमोली, उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग जिले के लोगों के लिए यात्रा शुरू की जाएगी। जबकि 11 जुलाई से प्रदेश भर के लोगों को दर्शन की अनुमति दी जाएगी।कोरोना की स्थिति सामान्य रहने पर राज्य से बाहर के लोगों को भी यात्रा में आने अनुमति दी जाएगी। गत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते देवस्थानम बोर्ड ने चारधामों में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की  संख्या सीमित की थी।

जिसमें बदरीनाथ धाम में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री धाम में 400 लोगों को एक दिन में दर्शन करने की अनुमति दी गई थी। इस बार भी चारधाम यात्रा को सीमित संख्या में संचालित किया जाएगा। पर्यटन विभाग की ओर से यात्रा के लिए मानक प्रचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है। देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है। इस बार भी सीमित संख्या में चारधामों में श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति का प्रस्ताव दिया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *