उत्तराखंड में दून के आईएफएस अफसर ने की आत्महत्या, दिल्ली में एमईए की आवासीय कॉलोनी की बिल्डिंग से कूदकर की आत्महत्या…..

देहरादून: राजधानी के लिए एक दुखद घटना सामने आई है। दिल्ली में भारतीय विदेश सेवा के अफसर (आईएफएस) जितेंद्र रावत ने आत्महत्या कर ली। वह चाणक्यपुरी स्थित एमईए की आवासीय बिल्डिंग से कूद गए। बताया जा रहा है कि वह तनाव से जूझ रहे थे और उनका उपचार भी चल रहा था।

घटना के समय उनकी मां ही साथ थीं, जबकि उनकी पत्नी और 02 बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस आत्महत्या के करणों की पड़ताल में जुटी है। उनके करीबियों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

आईएफएस जितेंद्र रावत के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। वह विदेश मंत्रालय (एमईए) के आवासीय परिसर की बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर रहते थे और उन्होंने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *