उत्तराखंड में गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों में कर दिया कमाल, यू सेट की परीक्षा में लहराया परचम…..

देहरादून: गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों में कर दिया कमाल, यू सेट की परीक्षा में लहराया परचमगोपेश्वर (चमोली)। गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने यूसेट परीक्षा में लहराया परचम। गत माह संपन्न हुई नेट परीक्षा के बाद गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित यूसेट परीक्षा में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

महाविद्यालय के मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी ने बताया कि राजनीति विज्ञान विषय में अजय सिंह, महेंद्र सिंह, पूजा नेगी, पूजा बिष्ट, पूजा मिश्रा ने उत्तराखंड सेट परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि हिंदी विषय में मनोज सिंह कठैत, सनूप कुमार, प्रदीप कुमार, किरन, भूगोल विषय में दिगंबर खनेड़ा, जंतु विज्ञान में दिव्या नेगी, वनस्पति विज्ञान में शैलजा ने यूसेट उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है।

प्राचार्य प्रो. कुलदीप सिंह नेगी ने समस्त चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतिष्ठित परीक्षा में ग्रामीण पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों का चयन अन्य छात्रों को भी प्रेरित करेगा।

इस अवसर पर डॉ जेएस नेगी, डॉ मनीष मिश्रा, डॉ राजविलोचन, डॉ भावना मेहरा, डॉ संध्या, डॉ दिगपाल कंडारी, डॉ बीपी देवली, डॉ पीएल शाह, डॉ हर्षी खंडूरी, डॉ बीसीएस नेगी, डॉ प्रियंका उनियाल, डॉ पूनम टाकुली, डॉ रूपेश कुमार, डॉ एसपी उनियाल, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ सुनील भंडारी आदि ने खुशी जताई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *