उत्तराखंड में अब डेंगू दी दस्तक, यहां के SP समेत 3 पॉजिटिव; देहरादून के इन 9 इलाकों में हाई अलर्ट…

देहरादून: उत्तराखंड में बरसात में अब डेंगू ने टेंशन देनी शुरू कर दी है। कांवड़ मेला समाप्त होते ही हरिद्वार में डेंगू ने दस्तक दे दी है। एसपी जीआरपी समेत तीन की रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की ओर से एलाइजा जांच नहीं कराई गई है, इस कारण विभाग अभी पुष्टि करने से बच रहा है। इस बार 15 दिन पहले डेंगू के मरीज मिले हैं, क्योंकि बारिश जल्दी हुई है।

कांवड़ मेले में काम करने वाले जीआरपी के एसपी अजय गणपति कुंभार डेंगू की चपेट में आ गए हैं। तबीयत खराब होने पर उन्हें बुधवार को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रैपिड जांच में डेंगू पॉजिटिव आया है। उनकी तबीयत में अब सुधार हो रहा है। उधर जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि कनखल और बहादराबाद में भी एक-एक मरीज रैपिड जांच पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि उनकी तबीयत ठीक है।

मरीज कम होने के कारण अभी एलाइजा नहीं लगाया गया है। क्योंकि 96 मरीजों के सैंपल के साथ एलाइजा लगाया जाता है। एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार की पत्नी एसपी क्राइम रेखा यादव ने डेंगू की जांच पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। लक्षणों को अनदेखा न करें सीएमओ डॉ. मनीष दत्त के अनुसार डेंगू का कोई भी लक्षण सामने आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का निर्देशानुसार पालन करें।

एलाइजा जांच के लिए नहीं आई किट सीएमओ डॉ. मनीष दत्त के मुताबिक अभी तक हरिद्वार में एलाइजा जांच के लिए किट नहीं पहुंची है, जिस कारण अभी तक जांच नहीं हो पा रही है, विभाग के पास डेंगू के दो सैंपल आ चुके है।

डेंगू से बचाव के लिए ये सावधानी जरूरी अपने रहने की जगह और आसपास के इलाकों में स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इससे डेंगू फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें ।

गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियां और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें। घर से बाहर जाएं मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

• मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द • तेज बुखार आना • बहुत तेज सिर दर्द • आँखों के पीछे दर्द • उल्टी और चक्कर महसूस होना • शरीर पर पड़ने वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुन वापस भी आ जाते हैं

डेंगू देहरादून के नौ इलाकों में हाई अलर्ट देहरादून के नौ इलाकों को डेंगू के लिहाज से हाई अलर्ट एरिया घोषित किया गया है। इन इलाकों में लगातार डेंगू के नए केस सामने आ रहे हैं। दून में बुधवार तक डेंगू के 12 एक्टिव केस हैं। इन्हें अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है।

बुधवार को 139 मामलों के सैंपल लिए गए। डेंगू के नोडल अधिकारी एसीएमओ डॉ. सीएस रावत ने बताया कि अब तक डेंगू के 62 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 50 लोग स्वस्थ हो गए हैं। हालांकि नौ इलाकों से डेंगू के केस लगातार आने की वजह से इन्हें हाई अलर्ट एरिया घोषित किया गया है।

इनमें अजबपुर कलां में 10, धर्मपुर में 8, जीएमएस रोड 5, रेसकोर्स में चार, त्यागी रोड से दो, भोगपुर, कारगी और देहराखास से दो-दो केस सामने आए हैं। जबकि बसंत विहार और बल्लूपुर को भी हाईरिस्क एरिया घोषित किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *