उत्तराखंड के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में बरसाती रपटे में मैक्स जीप बही, 1 महिला की मौत, 5 घायल देखिए वीडियो……
देहरादून: टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग में बरसाती रपटे में मैक्स जीप बही, पहाड़ों में भारी बरसात के कारण उफान पर था बरसाती नाला।
एक महिला ही मौत की सूचना। एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में एसडीआरएफ चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन, पांच को रेस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय लाया गया। एसडीआरएफ जल पुलिस का रेस्क्यू अभियान है जारी।
एसडीएम पुलिस एसडीआरएफ फायर टीम मौके पर रेस्क्यू अभियान में है जुटी। जीप में कितने लोग सवार थे अभी नहीं है जानकारी। बरसात के चलते उफान पर था पूर्णागिरी मार्ग पर बरसाती नाला।