उत्तराखंड के केदारनाथ में रेस्क्यू अभियान खत्म, हेलीकॉप्टर से फिर शुरू हुई यात्रा, 50 यात्री पहुंचे धाम……

देहरादून: आपदा के एक सप्ताह बाद बुधवार से हेली सेवा शुरू होनी थी। लेकिन बारिश और क्षेत्र में घने कोहरे के कारण धाम के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू नहीं हो पाई थी।

अतिवृष्टि के एक सप्ताह बाद केदारनाथ यात्रा फिर शुरू हो गई है। पहले दिन हेलीकॉप्टर से 50 श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर बाबा के दर्शन किए। वहीं, केदारनाथ और लिनचोली से एमआई-17 सहित निजी हेलीकॉप्टर से 79 यात्रियों को केदारघाटी के हेलिपैड पहुंचाने के साथ ही आठ दिन से चला आ रहा रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया।

अभियान में पैदल और हवाई मार्ग से कुल 12,906 यात्रियों और स्थानीय काे सकुशल रेस्क्यू किया गया। बृहस्पतिवार को सुबह साफ मौसम के बीच गुप्तकाशी और शेरसी हेलीकॉप्टर से ट्रांस भारत व हिमालयन हेलीकॉप्टर की केदारनाथ के लिए उड़ान के साथ यात्रा फिर शुरू हुई। दोनों हेलीकॉप्टर ने पांच शटल में कुल 21 यात्री धाम पहुंचाए।

सुबह नौ बजे के बाद केदारनाथ सहित केदारघाटी में तेज बारिश व कोहरे के चलते हेलीकॉप्टर सेवा दिनभर बाधित रही। केदारनाथ में मौजूद बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया, एक सप्ताह बाद यात्रियों के धाम पहुंचने से यात्रा पुन: शुरू हो गई है। उधर, पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद से विभिन्न स्थानों और केदारनाथ में रुके यात्रियों और स्थानीय लोगों का आठ दिन से चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान भी खत्म हो गया है।

इस दौरान केदारनाथ से वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर और अन्य निजी हेलीकॉप्टर से 33 यात्री व स्थानीय का रेस्क्यू कर केदारघाटी के चारधाम, गुप्तकाशी व शेरसी हेलिपैड लाया गया। वहीं, 46 लोगों को पैदल मार्ग से लिनचोली पहुंचाने के बाद केदारघाटी पहुंचाया गया। इसके अलाव एमआई-17 हेलीकॉप्टर से 750 किलो राशन, सब्जी, दवा सहित अन्य जरूरी सामग्री भी केदारनाथ पहुंचाई गई।

डीएम डाॅ. सौरभ गहरवार ने बताया, आठ दिन से चलाया जा रहा अभियान खत्म हो गया है। अभियान में कुल 12,906 लोगों का रेस्क्यू किया गया। हेलीकॉप्टर से केदारनाथ यात्रा पुन: शुरू कर दी गई है। अब पैदल मार्ग से यात्रा को जल्द शुरू करने के लिए मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *